जींद: मुंबई में अलग पहचान बना रहा है करसिंधु का राममेहर जांगड़ा

जींद: मुंबई में अलग पहचान बना रहा है करसिंधु का राममेहर जांगड़ा
WhatsApp Channel Join Now
जींद: मुंबई में अलग पहचान बना रहा है करसिंधु का राममेहर जांगड़ा


जींद, 15 जून (हि.स.)। गांव करसिंधू के राममेहर जांगडा दिखने वाले हैं एक नए सीरियल सांझा सिंदूर में। यह सीरियल प्रसारित होने वाला है 16 जून से सन नियो टीवी चैनल पर रात आठ बजे। इसका पहला एपीसोड रविवार को तथा आगे प्रतिदिन सोमवार से शुुक्रवार प्रसारित होगा। राम मेहर के इस किरदार का नाम है कमल मामा, ये टीवी सरिस एक लड़की फूली के जीवन के संघर्ष की कहानी है। राम मेहर जांगडा टीवी के जाने माने चेहरे हैं, जो कि हरियाणा के गांव करसिंधु के निवासी है, अभी मुम्बई में बतौर अभिनेता कार्यरत हैं।

राम मेहर ने अपनीे अभिनय यात्रा की शुरुआत नरवाना के कमला मैमोरियल राजकीय महाविद्यालय से की जहां वो सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहते थे, इसके बाद वो अभिनय के प्रशिक्षण के लिए लखनऊ चले गए वहां भारतेंदू नाट्य अकादमी से अभिनय में डिप्लोमा प्राप्त किया। मुंबई का रूख करने के बाद वो टीवी, फिल्मों, एड फिल्मों और सीरियल में काम कर रहे हैं। राम मेहर के कुछ प्रमुख कार्य जैसे पेप्सी के विज्ञापन में धोनी और सहवाग के साथ कार्य किया। कलर्स टीवी के ना आना इस देश लाडो में बतौर अभिनेता और लैंगुएज टीचर का काम किया। यहां से उनके अभिनय की यात्रा शुरू हुई। फिर नीर भरे तेरे नैना देवी, गुनाहों के देवता, द्वारकाधीश एनडीटीवी इमेजीन के लिए, स्टार प्लस के लिए तेरे मेरे सपने और एक घर बनाऊंगा और बहुत सुप्रसिद्ध शो सौभाग्यवती भव लाइफ के लिए, सौभाग्यवती भव-2 स्टार भारत के लिए, बिग मैजिक के लिए बाल कृष्ण, कलर्स के लिए पुन लव कुश, एंड टीवी के लिए, बड़ो बहु, पर्मावतार कृष्णावतार, पूर्णिमा दंगल टीवी के लिए और भी कई शो के हिस्सा रहे। इसके अलावा वेब सिरीज, विरोध, काठमांडू कनेक्शन, आरोप और पारो। इसके अलावा कुछ फिल्में जिनमें चल गुरु हो जा शुरू, प्रकाश इलेक्ट्रॉनिकस, देहाती डिस्को, लफंडर इश्क, टाइम नहीं है, प्यार दा संदेश,और कोख इत्यादि।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story