हिसार: महाग्राम योजना से बड़े गांवों को किया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से लैस: डिप्टी स्पीकर

हिसार: महाग्राम योजना से बड़े गांवों को किया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से लैस: डिप्टी स्पीकर
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: महाग्राम योजना से बड़े गांवों को किया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से लैस: डिप्टी स्पीकर


गंगवा में महाग्राम योजना का शुभारम्भ, प्रथम चरण में 72 करोड़ से होंगे विकास कार्य

हिसार, 18 फरवरी (हि.स.)। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। गांवों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ साथ पुस्तकालय, जिम, फिरनियों के कार्य, सीसीटीवी तथा चौपालों के रेनोवेशन इत्यादि कार्य प्राथमिकता के आधार किये जा रहे हैं। वे रविवार को गांव गंगवा में महाग्राम योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण में गांव में 72 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे। योजना के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ किया गया जिसमें गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत स्वच्छ पानी की आपूर्ति बढ़ाने, सीवरेज प्रणाली और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने जैसी सुविधाओं के अलावा अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी।

डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों को नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कार्यों को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, पुस्तकालय, जिम, फिरनियों के कार्य, सीसीटीवी, चौपालों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना का लाभ भी मिल रहा है। इस योजना से बेरोजगार लोगों को ऋण जैसी सुविधाएं दी जा रही है ताकि युवा अपना रोजगार स्थापित कर सके और देश के विकास में अपना योगदान दे सके। सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के तहत लोगों को बच्चों के वजीफा से लेकर राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी की नींव रखी। इसके निर्माण कार्य पर लगभग 30 लाख की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी से राजकीय विद्यालयों के बच्चे नहीं पीछे नहीं रहेंगे। सरकार हर पहलू पर फोकस रखते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रही है। मिशन बुनियाद व सुपर 100 सरीखे कार्यक्रमों के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदेश की युवा शक्ति को दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story