हिसार: युवाओं के सृजनात्मक आइडियाज को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा: प्रो. नरसीराम

हिसार: युवाओं के सृजनात्मक आइडियाज को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा: प्रो. नरसीराम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: युवाओं के सृजनात्मक आइडियाज को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा: प्रो. नरसीराम


हिसार: युवाओं के सृजनात्मक आइडियाज को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा: प्रो. नरसीराम


‘कोनार्क-द चैरियट ऑफ इनोवेशन’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय टेकफेस्ट का समापन

हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं के सृजनात्मक आइडियाज को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। विद्यार्थियों के सृजनात्मक आइडियाज केवल प्रदर्शन बनकर न रह जाएं, इसके लिए यह आवश्यक है कि इन आइडियाज को मार्केटेबल भी बनाया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे ऐसे आइडियाज लेकर आएं जो राष्ट्र व समाज के लिए उपयोगी हों।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से ‘कोनार्क-द चैरियट ऑफ इनोवेशन’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय टेकफेस्ट के समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. संदीप आर्य, कार्यक्रम के आयोजन सचिव पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल व डा. सुमित सरोहा उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि कोनार्क मंदिर के नाम पर आयोजित हुआ यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी रहा। इस कार्यक्रम से विश्वविद्यालय तथा संबंधित संस्थानों में स्टार्ट-अप तथा इनोवेशन के प्रति और अधिक सकारात्मक वातावरण बनेगा तथा विद्यार्थी नए आइडियाज विकसित करने के प्रति प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। अब तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से मशीनों में भी जीवन प्रवेश कर गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नई तकनीकों को एक अवसर के रूप में लें तथा चुनौतिपूर्ण कार्य करने से न घबराएं। तकनीक के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story