जींद : नगर परिषद सफाईकर्मियों ने हाथों में झाडू उठा किया प्रदर्शन

जींद, 19 सितंबर (हि.स.)। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला में मंगलवार को सफाई कर्मियों ने हाथों में झाडू उठा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सफाईकर्मियों ने सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेताया कि मानी गई मांगों को शीघ्र लागू नहीं किया गया तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिकसी जिम्मेदारी सरकार की होगी। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सफाई कर्मचारी नेहरू पार्क में उप प्रधान सोहनलाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए।
उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर 2022, पांच अप्रैल 2023 के दौरान सरकार ने संघ के साथ बैठक में कई मांगों को लेकर सहमति बनी थी लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में आउटसोर्स के नाम पर सफाई कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। ठेकेदार मलाई खा रहे हैं और उन्हें पूरा मेहनताना भी नहीं मिल रहा है। सरकार द्वारा सफाईकर्मियों को कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं लेकिन वो लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं। अनिल टांक ने कहा कि वो लगातार सरकार तथा प्रशासन तक अपनी मांगों को पहुंचा भी रहे हैं पर सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में कोई कदम नहीं उठा रही है, जबकि उनकी मांगें जायज हैं। उन्होंने मांग की कि सफाईकर्मियों की नियमित भर्ती की जाए। सफाई कर्मियों को मिलने वाला हक उन्हें दिलाया जाए। जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन्हें माना जाए। बाद में सफाईकर्मियों ने नगर परिषद तक हाथ में झाडू उठा प्रदर्शन किया। इस मौके पर बिजेंद्र कांगडा, राजबीर दरियावाला, हरबंसलाल, अजय, बलवान, जितेंद्र, राजबीर, होशियारा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।