जींद : कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा जेल

जींद : कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा जेल
WhatsApp Channel Join Now
जींद : कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा जेल


जींद, 23 मई (हि.स.)। हनुमान नगर में तीन दिन पहले पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने के आरोपित पति गांव बहुअक्बरपुर रोहतक हाल आबाद हनुमान नगर निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए संदीप को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने संदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गत 20 मई को थाना शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि हनुमान नगर निवासी संदीप ने अपनी पत्नी सुनीता की हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देकर संदीप मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नगर पार्षद राजकुमार की शिकायत पर संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि हनुमान नगर में संदीप का मकान है। अमित, संदीप व सुमित तीन भाई थे। अमित की शादी सुनीता के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे दो लड़कियां व एक लडका हैं। करीब दो साल पहले अमित की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उनके परिवार ने सुनीता का उसके देवर संदीप से शादी करवा दी थी। 20 मई को संदीप ने अपनी पत्नी सुनीता को रात्रि के समय पारिवारिक कहासुनी के चलते कुल्हाड़ी से सिर में चोट मार कर हत्या कर दी है।

उप निरीक्षक सतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपित संदीप को रघुनाथ मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित से हत्या में प्रयोग किया गया कुल्हाडा व कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story