यमुनानगर: पत्नी ने दोस्तों संग मिलकर की थी अजय की हत्या, गिरफ्तार
-अजय ने बिहार में कर ली थी दूसरी शादी
-अजय चाहता था पत्नी कोमल और बच्चों को बिहार लेकर जाना
-पुलिस ने पत्नी कोमल और उसकी सहेली सोनम को किया गिरफ्तार
यमुनानगर, 24 मार्च (हि.स.)। चार दिन पहले जगाधरी के बुडिया रोड पर खेत में बिहार के मूल निवासी अजय पासवान (40) निवासी की हत्या कर फैँके गए अधजले शव के मामले में पुलिस ने अजय की पत्नी कोमल और उसकी सहेली सोनम को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी अमित फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल अमित की तलाश जारी है।
जगाधरी शहर पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र राणा ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद अजय कुमार का शव बुडिया रोड पर स्थित देवी लाल कालेज के पीछे खेत में अधजली अवस्था में मिला था। जिसके हाथ पर अजय कुमार और कोमल लिखा हुआ था। शव को शिनाख्त के लिए पुलिस ने ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया था। शव की पहचान अजय की पत्नी कोमल ने शनिवार को की थी। जिससे पूछताछ में शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के दौरान पत्नी कोमल ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ गोल्डनपुरी जगाधरी में रह रही थी। उसका पति अजय पिछले एक साल से बिहार के जिला मोतिहारी में रह रहा था। उसने वहां पर एक महीने पहले दूसरी शादी कर ली थी। अजय कोमल और दोनों बच्चों को बिहार लेकर चलने की बात कर रहा था। जिस पर कोमल राजी नहीं थी। जिसको लेकर दोनों में बुधवार रात को झगड़ा हो गया था। तब कोमल ने सोनम और अमित के साथ मिलकर देर रात अजय की गला काटकर हत्या कर दी और उसके शव की पहचान छुपाने के लिए शव को जलाकर शुक्रवार अलसुबह चार बजे के करीब अजय के शव को कपड़े में लपेटकर ई रिक्शा में लाकर खेत में फेंक दिया था। सोनम दिव्यांग है। सोनम और अमित ई रिक्शा चलाते है। पुलिस ने कोमल और सोनम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमित की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।