हिसार : बेटे को बचाने के चक्कर में पत्नी ने मारा पति के सिर में डंडा, मौत
थुराना गांव का पूर्व सरपंच रह
चुका था मृतक, केस दर्ज
हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। जिले
के नारनौंद थाना क्षेत्र के थुराना गांव में बेटे को बचाने के चक्कर में पत्नी का डंडा
लगने से उसके पूर्व सरपंच पति की मौत हो गई। नारनौंद पुलिस ने सीए की पढ़ाई कर रही
बेटी के बयानों के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
गांव थुराना निवासी मृतक पूर्व
सरपंच की लड़की साक्षी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सीए का कोर्स कर रही है।
हम चार बहनें व एक सबसे छोटा भाई गौरव है। वह सबसे बडी है। गुरुवार रात को उसके पिता
45 वर्षीय पूर्व सरपंच राममेहर शराब के नशे में घर पर आए और उसके छोटे भाई 13 वर्षीय
गौरव को बुरी तरह से पीटने लग गए। हम सब उसको छुडवाने लगे तो हमारे को भी डंडे मार
कर पीटना शुरू कर दिया। हमने बचाव का हर प्रयास किया परंतु पिता राममेहर नहीं
माने और कहने लगे कि आज गौरव को नहीं छोडूंगा, उसे जान से मार दूंगा। इस पर उसकी
मां राजेश ने डंडा उठा कर उसके पिता को डंडे मारे जो कि नशे की हालत में था। उसके बाद
वह चारपाई पर गिर गया और काफी देर तक बड़बड़ाता रहा। कुछ समय के बाद शांत हो गया। कुछ
देर बाद जब हमने उसको देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस
को दी। साक्षी के अनुसार यह हादसा उसके भाई गौरव को बचाते समय मां द्वारा मेरे पिता
राममेहर को सिर में डंडा मारने से हुआ है। मृतक की बेटी साक्षी की शिकायत पर पुलिस
ने उसकी मां राजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारनौंद पुलिस
ने हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान
ने बताया कि मामले की रात को सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर मामला
दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई
है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।