पलवल में बच्चे को लेकर नकदी व गहनों समेत महिला फरार
पलवल, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के हथीन थाना क्षेत्र से एक विवाहिता अपने दो वर्षीय बेटे, नकदी और आभूषणों के साथ लापता हो गई है। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति ने अपने साथ काम करने वाले एक मजदूर पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी चार जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर बिना किसी को बताए घर से चली गई। काफी तलाश के बाद भी जब पत्नी और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर से एक तोला सोने का हार, करीब 250 ग्राम चांदी के पायल, 125 ग्राम चांदी की तगड़ी और 48 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मजदूरी करने वाला प्रदीप नामक युवक अक्सर उनके घर आता-जाता था, जिससे उसकी पत्नी से जान-पहचान हो गई थी। पति को शक है कि उसी मजदूर ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि विवाहिता और बच्चे की तलाश की जा रही है, वहीं पति के संदेह के आधार पर आरोपी बताए जा रहे मजदूर से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने जल्द ही महिला और बच्चे को बरामद करने का आश्वासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

