फतेहाबाद:

फतेहाबाद:
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद:


फतेहाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शहर भूना में एक विधवा महिला के साथ फतेहाबाद रोड पर होटल में युवक ने दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करके पीडि़ता से तीन बार में 6 लाख 60 हजार रुपये भी हड़प कर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जिला भिवानी के गांव दरियापुर निवासी सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भिवानी रवाना हो गई है।

पुलिस शिकायत में पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी ने आरोप लगाया है कि जिला भिवानी के गांव दरियापुर निवासी सुरेश के साथ अक्टूबर 2023 महीने में बातचीत हुई थी और सुरेश ने उसको अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा लिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2024 में आरोपी उसे बातचीत के बहाने फतेहाबाद रोड पर बने एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। 24 फरवरी को सुरेश ने कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है और दो लाख रुपये दे दो, लेकिन जब उसने आरोपी को मना किया तो होटल में किए दुष्कर्म के बारे में लोगों को बताने की धमकी दी।

समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए पीडि़ता ने आरोपी को दो लाख का चेक दे दिया। चेक के बाद उपरोक्त राशि बैंक से निकाल ली गई। इसके बाद भी आरोपी का ब्लैकमेल करने का सिलसिला लगातार चलता गया। महिला के अनुसार आठ अप्रैल को आरोपी उसके घर आया और उसको अकेली पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके साथ किए गए गलत काम की उसके परिवार के लोगों को बताने की धमकी देकर 4 लाख रुपये का चेक ले लिया और 60 हजार बैंक खाते में ट्रांसफर करवाकर चला गया। आरोपी ने उपरोक्त राशि के बारे में किसी को भी जानकारी दी तो उसकी इज्जत को समाज में तार-तार कर देने की धमकी दी।

पीडि़ता ने आरोपी सुरेश की ब्लैकमेलिंग और आर्थिक रूप से लगाई चपत के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर न्याय के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। इस संबंध में महिला पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर शिक्षा देवी ने पीडि़ता के बयान कलमबद्ध किए और मौके का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story