हिसार: विद्यार्थियों के पास कृषि शिक्षा में भविष्य को उज्जवल बनाने के व्यापक अवसर : प्रो. बीआर कम्बोज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: विद्यार्थियों के पास कृषि शिक्षा में भविष्य को उज्जवल बनाने के व्यापक अवसर : प्रो. बीआर कम्बोज


हकृवि के कृषि महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। विद्यार्थियों के पास कृषि शिक्षा में अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के व्यापक अवसर हैं, इसलिए उन्हें अनुशासन में रहते हुए कड़ी मेहनत के साथ अध्ययन करना चाहिए।

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज सोमवार को कृषि महाविद्यालय मेंं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश पाने वाले नवागंतुक विद्यार्थियोंं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आज चुनौतियों को अवसर में बदलने का समय है। विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए और समाज व देश के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हे इस विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला हैं। विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण के लिए ज्ञान के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है जिनका लाभ उठाकर उन्हे अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए। उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियोंं को विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली, एडवाइज़री तथा एटेंडेंस सिस्टम, छात्रावास, मेडिकल व खेल सुविधाओं, पुस्तकालय आदि की जानकारी दी।

विश्वविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (नैब) की ओर से ए प्लस ग्रेड दिया गया है। इसी प्रकार केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में देश के कृषि विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही ओवरऑल कैटेगरी में देश के टॉप विश्वविद्यालयों में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय रहा।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने नवांगतुक विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय में पदापर्ण करने पर स्वागत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए समयबद्धता एवं नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने तथा अवांछित गतिविधियों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध की गई सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने मंच पर जाकर अपना संक्षिप्त परिचय दिया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story