कैथल: सिख युवक को खालिस्तानी कहकर मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 14 जून (हि.स. )। कैथल में सिख युवक को खालिस्तानी बताकर उसके साथ मारपीट करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उनसे इस मामले में अभी पूछताछ जारी है।
शुक्रवार को सीआईए वन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी उपासना ने बताया कि 10 जून की रात काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 अज्ञात युवकों ने कैथल निवासी सुखविंद्र सिंह के साथ मारपीट करते हुए धार्मिक भावना आहत करने वाले शब्द बोले। इस मामले में थाना सिविल लाइन में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के लिए डीएसपी गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। सीसीटीवी कैमरे व मोटरसाइकिल के अधूरे नंबर से पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान कर ली थी। पुलिस टीम ने जींद के गांव पेगा से गांव सिंगवाल निवासी ईशु व गांव शेरगढ़ निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।