जींद: स्कार्पियो गाडी पलटने से एक फौजी की मौत, सात घायल
जींद, 10 सितंबर (हि.स.)। गांव हसनपुर के निकट मंगलवार को एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों मे पलट गई। जिसमें एक फौजी की मौत हो गई। जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक आर्मी में कार्यरत था और वह छुट्टी पर आया हुआ था। स्कोर्पियो सवार गोगामेडी से पूजा अर्चना कर घर वापस लौट रहे थे। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव राहडा निवासी हैप्पी फौजी, विकास समेत आठ लोग पूजा-अर्चना के लिए गोगा मेडी गए हुए थे। मंगलवार को सभी लोग स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर वह घर वापस लौट रहे थे। गांव हसनपुर के निकट जींद-असंध मार्ग पर उनकी गाड़ी के सामने अचानक बाइक आ गया। बाइक को बचाने के फेर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो कर खेतों में पलट गई। जिसमें स्कोर्पियो सवार हैप्पी (24) फौजी की मौत हो गई। जबकि गाड़ी चालक विकास, पारस, लक्की, विनय, प्रदीप, वंश, विकास, घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सीएचसी अलेवा ले जाया गया। फिर उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप, लक्की तथा विकास की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गांव राहडा के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा ने बताया कि मृतक हैप्पी वर्ष 2018 में आर्मी मे भर्ती हुआ था। परिजनों ने उसका रिश्ता भी तय किया हुआ था। फिलहाल वह छुटटी आया हुआ था। स्कोर्पियो सवार सभी आठ लोग पूजा अर्चना के लिए गोगा मेडी गए थे। वापसी के दौरान बाइक को बचाने के फेर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। जिसमें हैप्पी फौजी की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।