जींद : नाबालिग की अश£ील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
जींद, 1 जून (हि.स.)। महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने तथा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने पर शनिवार को एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार को पिल्लूखेड़ा थाना इलाके के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल में पढ़ती है। गांव फरमाना रोहतक निवासी रवि ने उसकी बेटी को फांस लिया ओर उसे सितंबर 2023 मे गोहाना स्कूल के निकट से अपने साथ ले गया। जहां पर आरोपित ने उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बना ली। जिसके बाद आरोपित ने उसकी बेटी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब उसकी बेटी विरोध करती तो आरोपित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता। रवि की हरकतों से परेशान होकर उसकी बेटी ने रवि की बात मानने से मना कर दिया। जिस पर आरोपित ने उसकी बेटी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। महिला थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर रवि के खिलाफ अपहरण करने, अश्लील हरकत करने, यौन शोषण करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।