सोनीपत: हवाई फायर से रोका तो दूल्हे के दोस्त ने ग्रामीण को गोली मारी

सोनीपत: हवाई फायर से रोका तो दूल्हे के दोस्त ने ग्रामीण को गोली मारी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: हवाई फायर से रोका तो दूल्हे के दोस्त ने ग्रामीण को गोली मारी


सोनीपत, 24 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव सिसाना में आई बारात में हवाई फायरिंग से रोका तो पर दूल्हे के दोस्त ने एक ग्रामीण के पैर में गोली मार दी। घायल ग्रामीण को रोहतक के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। फायर करने वाले युवक की तलाश में शुक्रवार को पुलिस जुटी रही।

गांव सिसाना-1 के निवासी सिकंदर ने बताया कि उनके पड़ोसी राधेश्याम की बेटी तन्नू की शादी थी। तन्नू की शादी रोहतक के सांपला निवासी नवीन से हो रही थी। वह भी शादी में गए हुए थे। गुरुवार की रात 10 बजे चौपाल से बारात चली थी। दूल्हे के साथ बाराती नाचते हुए चल रहे थे। दूल्हे नवीन के एक दोस्त पिस्तौल से खुशी में फायरिंग कर रहा था। जब बरात ग्रामीण मेजर के घर के बाहर पहुंची तो उन्होंने व उसके साथी दीपक ने दूल्हे के दोस्त को फायरिंग करने से मना किया।

दुल्हे का दोस्त गुस्सा हो गया और धमकी देने लगा कि पहले तेरे को ही देखता हूं। इस के बाद युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली उनके घुटने में जा लगी। वह वहीं गिर गया। दीपक व अन्य ग्रामीणों घायल को तुरंत रोहतक के निजी अस्पताल में ले कर गए। वहां पर अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस गोली मारने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story