जींद: कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज ने रखी दोपहर तक हडताल, लोग रहे परेशान
जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। सरकारी विभागों में कार्यरत कंप्यूटर आप्रेटरों ने बुधवार को कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के आह्वान पर दोपहर तक हड़ताल की। हडताल के चलते सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ और लोग अपने कामों को लेकर इधर-उधर भटकते देखे गए। डीसी कार्यालय, एसडीएम, डीआरओ, तहसील कार्यालय में कुर्सियां खाली रहीं। वहीं ई-दिशा केंद्र में एक-दो को छोड़ बाकी सभी काउंटर खाली पड़े रहे।
कार्य करवाने पहुंचे लोग वहां बैठ कर कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज के कुर्सियों पर बैठने का इंतजार करते रहे वहीं कुछ लोग तो हड़ताल के बारे में पता चलने पर वापस अपने घरों की ओर लौट गए। कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की हड़ताल का पूरा असर दिखाई दिया। बुधवार को कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज एसपी कार्यालय के सामने पार्क में धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इसके बाद उन्होंने नगराधीश को मांगपत्र सौंपा। इस पर नगराधीश नमिता कुमारी ने आश्वासन दिया कि उनका मांग पत्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा वहीं लोकल स्तर की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद हड़ताली कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज अपने-अपने कार्यालयों में चले गए। हड़ताल के चलते डीसी कार्यालय में आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंद्र, जिला प्रधान सुनील मेहरा, महामंत्री नितिन खर्ब, अमित शर्मा नरवाना और जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्योकंद ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं कर रही है।11 सितंबर 2019 को भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सेवा नियम की सैद्धांतिक स्वीकृति तथा तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आईटी विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी थी। चार साल बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए निर्णय के बाद भी आजतक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। जिला आईटी सोसायटी (डीआईटीएस) का केंद्रीयकरण करते हुए बजट का प्रावधान किया जाए। सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सर्जित किए जाएं। एचकेआरएनएल में भेजे गए सभी कर्मचारियों को वापस डीआईटीएस में किया जाए। 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।