हिसार : पत्नी पर बुरी नजर से खफा युवक ने दोस्त पर किया हमला, हुई मौत
जेल में ही हुई थी दोनों की दोस्ती, काबरेल गांव आया तो सूचना पाकर किया हमलाहिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। पत्नी पर बुरी नजर रखने की सूचना से खफा एक युवक ने आदमपुर क्षेत्र के काबरेल गांव में आए अपने ही दोस्त पर लाठी डंडों से हमला करके उसे घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक रूपक मूल रूप से नारनौंद क्षेत्र के कापड़ो गांव का निवासी था वहीं हमलावर पुनीत आदमपुर का रहने वाला था। दोनों की दोस्ती हिसार जेल में ही हुई थी जहां पुनीत ने रूपक को कोई काम बताया गया। इसको लेकर रूपक का पुनीत के घर आना जाना हो गया। इसी दौरान आरोपी पुनीत की पत्नी पर रूपक बदनीयत रखने लगा, जिसकी सूचना पुनीत को लग गई। जैसे ही पुनीत जेल से बाहर आया तो आते ही उसने रूपक को सबक सिखाने की सोच कर उसके साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि कापड़ो गांव निवासी 22 वर्षीय रूपक गुरुवार को काबरेल गांव आया था। उसकी सूचना आदमपुर के जवाहर नगर निवासी पुनीत को लगी तो उसने साथियों सहित हमला करके रूपक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गुरुवार सायं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कालेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आदमपुर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक रूपक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। उस पर कई मामले विचाराधीन बताए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।