हिसार में दिव्यांगों ने किया मंत्री गुप्ता के आवास पर प्रदर्शन, पड़ाव का ऐलान किया तो सक्रिय हुआ प्रशासन
विभाग की अधिकारी को दिया तीन दिसम्बर तक का समय, नहीं तो फिर होगा आंदोलन
हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। लघु सचिवालय के समक्ष पिछले दो माह से अधिक समय से धरना देकर मांग उठा रहे विकलांगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। सरकार एवं प्रशासन पर नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रदर्शन करते हुए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के समक्ष जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने यहां पर पड़ाव डालने की घोषणा कर दी, जिससे प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए और मौके पर पहुंची समाज कल्याण अधिकारी ने उन्हें समस्या कल करने का आश्वासन दिया। इस पर विकलांगों ने समस्या के हल के लिए तीन दिसम्बर तक का समय दिया और चेताया कि यदि अब उन्हें बरगलाने का प्रयास किया गया तो वे फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे।
इससे पहले जिले के विकलांग प्रदर्शन करते हुए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के समक्ष पहुंचे। यहां पर उन्होंने जोरदार नारेबाजी और कहा कि सरकार व प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा। एक विकलांग कर्मचारी का 21 माह का वेतन भी नहीं दिया गया और उसे नौकरी से भी हटा दिया गया। इसी बात पर वे लघु सचिवालय के आगे दो माह से धरने पर बैठे हैं लेकिन उपायुक्त, अन्य अधिकारी व सरकार के नुमाइंदे उनकी ओर देखना भी मुनासिब नहीं समझते। उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि फिलहाल डॉ. कमल गुप्ता राजस्थान चुनाव प्रचार में गए हुए हैं, ऐसे में वे अपना ज्ञापन सौंप दें। इस पर विकलांग अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने मंत्री आवास पर पड़ाव डालने की घोषणा कर दी। सुरक्षा एजेंसियों को इसका बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था कि वे यहां पड़ाव भी डाल सकते हैं। विकलांगों की इस घोषणा के साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हरकत में आए और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी।
विकलांग कर्मचारी सहदेव को नौकरी से हटाने और 21 महीने का बकाया वेतन देने की मांग पर विकलांग अधिकार मंच हरियाणा की हिसार ब्लॉक कमेटी के बैनर तले किए गए इस प्रदर्शन के दौरान संगठन की महिलाओं ने भीख मांगकर सरकार के प्रति रोष जाहिर किया। धरने की संयुक्त अध्यक्षता कृष्ण गुरी, सहदेव और संचालक संदीप पटेल नगर ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए विकलांग अधिकार मंच के राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली, महिला नेता शकुंतला जाखड़, गोलू डाटा, किसान नेता कृष्ण सिंह पाली, कर्मचारी नेता चंदगी राम, का. सुरेश, जिला प्रधान कृष्ण गुरी, मैडम पंकज शर्मा, सुशील मिल गेट, गजेसिंह 12 क्वार्टर, महावीर कुलेरी अग्रोहा ब्लॉक प्रधान, सुभाष नंगथला ब्लॉक सचिव अग्रोहा, कृष्णकांत व हांसी ब्लॉक प्रधान मनोज ठाकुर ने संबोधित किया। मंत्री आवास से जब उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला तो उन्होंने वहां पर पड़ाव डालने की घोषणा कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।