गुरुग्राम में पिकनिक पर गए छात्रों ने जय श्री राम बोला तो टीचर ने की पिटाई
-परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा
-परिजनों ने लगाया स्कूल में जबरन बाइबल पढ़ाने का आरोप
-आरोप, स्कूल संचालक मिटा देते हैं माथे पर लगाया गया तिलक
गुरुग्राम, 6 अक्टूबर (हि.स.)। यहां न्यू पालम विहार स्थित एक निजी स्कूल के टीचर द्वारा बच्चों को इसी बात पर पीट दिया गया कि बच्चों ने जय श्री राम का नारा लगाया। पिकनिक पर गए बच्चों द्वारा नारा लगाने से नाराज शिक्षक द्वारा बच्चों को पीटने के विरोध में सोमवार को परिजनों ने स्कूल में हंगामा काटा। साथ ही टीचर पर आरोप लगाया है कि वह बच्चों को जबरन बाइबल पढ़ाते हैं। बच्चों के माथे पर लगा टीका भी मिटा देते हैं।
न्यू पालम विहार के ब्लॉक में एक निजी प्राइमरी स्कूल एवं डे-केयर सेंटर है। इस स्कूल संचालक की तरफ से बच्चों को पिकनिक पर एक फार्म हाउस में ले जाया गया था। वहां छात्रों को बैलगाड़ी पर घुमाया जा रहा था। इस दौरान उन्हें बैठने में डर लग रहा था तो यहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें कहा था कि जय श्री राम का नारा लगाओ तो उन्हें डर नहीं लगेगा। इस पर छात्रों ने जय श्री राम का नारा लगा दिया। यह बात उनके टीचर को नागवार गुजरी और उन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी। यह बात छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताई तो उन्होंने टीचर को फोन कर इसका विरोध जताया। छात्रों के पिकनिक से लौटने के बाद सोमवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल में पहुंचे अभिभावक अमित, हेमेंद्र, अभय सिंह आदि ने कहा कि उक्त टीचर की पहले भी शिकायतें आती रही हैं। वे बच्चों को बाइबल पढऩे पर जोर देते हैं। जो बच्चा माथे पर तिलक लगाकर स्कूल जाता है तो वह टीका मिटा देते हैं। एक महिला ने बताया कि उनके बच्चे भी पिछले साल तक इसी स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन इस स्कूल में उनके बच्चों को हिंदू विरोधी बनाया जा रहा था। जिसके कारण उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया। बीच सेशन में ही बच्चों का स्कूल से नाम कटवाए जाने के कारण उनके बच्चे शिक्षा से भी वंचित रहे। बाद में उन्होंने दूसरे स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराया। स्कूल संचालक राज नंदन ने टीचर व स्कूल पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं होती है। वह स्कूल प्रबंधन और टीचर पर लगाए गए सभी आरोपों को नकारते रहे। परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत दे दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।