जींद : सीआरपीएफ में कांस्टेबल लगवाने का झांसा दे हडपे 3.65 लाख
जींद, 30 दिसंबर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सीआरपीएफ में कांस्टेबल लगवाने का झांसा देकर तीन लाख 65 हजार रुपये हडप लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निर्जन निवासी हरि दर्शन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी किसी जानकार के माध्यम से गांव श्रीराग खेड़ा निवासी जयबीर से जान पहचान हुई थी। जयबीर ने उसे बताया कि उसकी सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी से जान पहचान है। जयबीर की बातों में आकर उसने अपने छोटे भाई मनोज की सीआरपीएफ में कांस्टेबल लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में उसने साढ़े पांच लाख रुपये की डिमांड की। उसने अपने भाई मनोज के सभी दस्तावेज आरोपित को दे दिए।
25 अगस्त तक उसने जयबीर को तीन लाख 65 हजार रुपये दे दिए। फिर जयबीर ने उसके भाई को खेल कोटे से भर्ती करवाने की बात कही और खेल प्रमाण पत्र की डिमांड की। बावजूद उसका भाई सीआरपीएफ मे कांस्टेबल नही लगा। जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हरिदर्शन की शिकायत पर जयबीर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।