जींद: नौकरी का झांसा देकर 18 लाख रुपये हडपे, बाप-बेटे पर केस
जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा दे 18 लाख रुपये हडपने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत गुरुवार को मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव कहसून निवासी बिरेंद्र ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 मेें उसकी मुलाकात कृषि कार्ड का काम करने वाले दुर्गा कालोनी निवासी सचिन से हुई। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह सरकारी नौकरी लगवाने तथा विदेश भेजने का भी काम करता है। जिस पर उसने अपने दोस्त के भांजे को केंद्रीय विद्यालय में क्लर्क लगवाने के लिए कहा। जिसकी एवज में सचिन ने 18 लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर सचिन तथा उसका पिता बलवान को अलग-अलग समय में राशि को दे दिया।
नौकरी न लगने पर उससे राशि वापस मांगी गई। जिस पर आरोपित ने चेक दिया जो बाउंस हो गया। जिसके बाद आरोपितों ने दो लोगों को गु्रप डी में नौकरी लगवाने की बात ही। बावजूद इसके वह काम भी नही हुआ। अब वे राशि देने में भी आनाकानी कर रहे हैं। शहर थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि पुलिस ने बिरेंद्र की शिकायत पर सचिन तथा उसके पिता बलवान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।