सोनीपत की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी,अब तक 76,567 मीट्रिक टन की खरीद

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी,अब तक 76,567 मीट्रिक टन की खरीद


सोनीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले की विभिन्न अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों में

गेहूं की आवक और खरीद प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार देर शाम तक जिले में

कुल 76,567 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह खरीद प्रदेश की चार प्रमुख एजेंसियों

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और भारतीय खाद्य निगम

द्वारा की गई है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अब तक 5930 किसान अपनी

उपज लेकर विभिन्न मंडियों में पहुंचे हैं। सरकार द्वारा गेहूं की खरीद 2425 रुपये प्रति

क्विंटल की दर से की जा रही है। खरीदे गए गेहूं में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने

31,578 मीट्रिक टन, हैफेड ने 29,995 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 13,321 मीट्रिक टन

और एफसीआई ने 1,673 मीट्रिक टन की खरीद की है।

जिला की प्रमुख मंडियों में गोहाना मंडी में सर्वाधिक

17,387 मीट्रिक टन और खरखौदा मंडी में 17,114 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई है।

इसके अलावा सोनीपत मंडी में 10,294 मीट्रिक टन, गन्नौर में 9,660 मीट्रिक टन, मुरथल

में 3,706 मीट्रिक टन और सनपेड़ा में 3,360 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

प्रशासन द्वारा खरीद कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने के

लिए मंडियों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार

की परेशानी न हो। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में आवक और अधिक बढ़ने

की संभावना है, जिसे देखते हुए सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub