हिसार : बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

हिसार : बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
WhatsApp Channel Join Now


हिसार : बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी


हिसार : बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी


हिसार : बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी


ओलावृष्टि के चलते गेहूं व सरसों की फसलें हुई खराब

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में अचानक आए बदलाव ने धरतीपुत्रों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। जिले में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर हुई हल्की से मध्यम बरसात के साथ हुई तेज ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिलेभरमें 25 एमएम से अधिक बरसात का अनुमान है।

दो दिनों से मौसम में चल रहे बदलाव के बाद शनिवार दोपहर बाद बरसात व ओलावृष्टि शुरू हुई। ओलावृष्टि के कारण पककर तैयार चना, सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों में काफी नुकसान होने का अंदेशा है। बरसात के साथ चल रही तेज हवा से गेहूं व सरसों की फसलें खेतों में बिछ गई। खेतों में बरसात से जहां फसलों में काफी नुकसान पहुंचा है वहीं शहरी क्षेत्रों में हुई करीब आधा घंटे की बारिश से हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। नव निर्माण के लिए उखाड़ी गई सड़कों पर जलभराव के चलते लोगों का वहां पैदल गुजरना भी दूभर हो गया।

प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट

बरसात व ओलावृष्टि के साथ ही प्रशासन ने संबंधित तहसीलदारों से रिपोर्ट मांग ली है। उपायुक्त की ओर से जिले के हिसार, हांसी, बरवाला, आदमपुर, नारनौंद, बास, उकलाना, उप तहसीदार बास, बालसमंद व खेड़ी जालब को लिखे पत्र में कहा गया है कि बरसात व ओलावृष्टि से संबंधित रिपोर्ट तुरंत भेजी जाए। प्रशासन ने यह रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर भिजवाने को कहा है।

जिले के इन गांवों में हुई ओलावृष्टि

शनिवार को जिले के दो दर्जन से अधिक गांव ओलावृष्टि की चपेट में आए। इनमें मुख्य रूप से भैणी बादशाहपुर, नया गांव, दौलतपुर, भैरी अकबरपुर, साहू, फरीदपुर, कंडूल, खैरी, किनाला, चमार खेड़ा, मुगलपुरा, मदनपुरा, शंकरपुरा कुंदनपुरा, सुरेवाला, बुढ़ाखेड़ा, बिठमड़ा लितानी, कल्लर भैणी, रावलवास कलां, रावलवास खुर्द, सीसवाला, किरतान, शाहपुर, धीरनवास, पातन, भिवानी रोहिला, खारिया, हिंदवान, आर्यनगर, कस्बा बरवाला, सरसौद, बिचपडी, जेवरा, खेदड़, बालक, पाबड़ा, गैबीपुर, ढाणी प्रेमनगर, हसनगढ़, बोबुआ, खरकड़ा, छान, भनभोरी, सरहेड़ा, मतलौडा, बधावड़, खरक पूनिया, ब्यानाखेड़ा, ज्ञानपुरा, पनिहारी, ढाणी मीरदाद, ढाणी खान बहादुर, ढाणी मीरदाद, ढाणी गारण, ढाड, राजली, पंघाल, धिकताना, बुगाना, सुलखनी, बाड़ो पट्टी, भगाना, माइयड़, धांसू, तलवंडी राणा, बीड़ बबरान, जुगलान, में हलकी ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा बहबलपुर, रावलवास कलां, रावलवास खुर्द, धीरणवास, भिवानी रोहिल्ला, बालसमंद, सुंडावास, मात्रश्याम, जाखोद खेडा, खारिया, डोभी, किरतान, हिन्दवान, सीसवाल, बांडाहेडी व बुडा़क के अलावा शहर क्षेत्र हिसार में भी हल्की से मध्यम ओलावृष्टि हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story