जींद: मोटे मुनाफे का झांसा दे लगाया 14.74 लाख रुपये ठगे
जींद, 12 मार्च (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने कंपनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 14 लाख 74 हजार रुपये हडपने लिए ए। पीडि़त की शिकायत पर मंगलवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्बन एस्टेट निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आठ जनवरी को उसके फोन पर गोल्ड सच बैंक का व्हाट्सअप पर लिंक आया। जिसमें शेेयर मार्केट में काम करना बताया गया। जिसके बाद उसके फोन एप डाउनलोड करवाया गया। जिसके बाद उसे 250 मेंबर वाले गु्रप में एड कर लिया गया। जिस पर उसने दो मेंबरों से बातचीत की तो बताया गया अच्छा फायदा है। जिस पर उसने अपने दस्तावेज भेज दिए। दस जनवरी को 50 हजार रुपये लगाए तो 18 जनवरी तक वह राशि 60 हजार को पार कर गई, जिसे उसने निकाल लिया और राशि को निवेश किया। जिसके बाद से यह सिलसिला जारी रहा। 22 फरवरी को लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का निवेश किया। कुल राशि लगभग 14 लाख, 74 हजार रुपये निवेश की गई। शुरू में आरोपितों ने 24 घंटों में राशि आने की बात कही। फिर वह नंबर भी बंद हो गया। जिसके बाद गु्रप में दिए गए नंबर भी बंद हो गए। साइबर थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।