झज्जर: अशोक तंवर के आने से भाजपा को फायदा होगा: ओमप्रकाश धनखड़
-धनखड़ का आप पर करारा प्रहार: जो हमारे पानी के पक्षधर नहीं, वो हरियाणा में किस काम के
-500 वर्ष की प्रतीक्षा और संघर्ष उपरांत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आया बड़ा दिन
झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अशोक तंवर जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं और उनके भाजपा में आने से निश्चित रूप से पार्टी को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह बाद रविवार को झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि गरीब परिवार का नौजवान बेटा अशोक तंवर प्रदेश अध्यक्ष बना तो कांग्रेसियों को रास नहीं आया और लठिया कर उतार दिया था। अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में गए थे, वहां कुछ बचा नहीं। आम आदमी पार्टी को लोग जितना जल्दी छोड़ेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा है। अशोक तंवर के भाजपा में आने से पार्टी को लाभ मिलेगा और तंवर व उनके समर्थकों को पूरा मान सम्मान।
धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा और दिल्ली के लोगों की चिंता नहीं है। हरियाणा व दिल्ली में पीने का पानी लाने का भी विरोध कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सवाल पानी की उपलब्धता का नहीं है। सवाल है वैकल्पिक नहर बनाने का। मौजूदा वाटर चैनल 60 वर्ष पुराना है। हरियाणा और दिल्ली के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए भाखड़ा से वैकल्पिक नहर की जरूरत है। एसवाईएल में पानी उपलब्धता की मात्रा प्रतिदिन, मासिक या वार्षिक अवधि पर मापकर तय की जा सकती है कि किस राज्य को कितना पानी मिलेगा। वैकल्पिक नहर बनाने का विरोध आम आदमी पार्टी किस आधार पर कर रही है। जो पार्टी हरियाणा व दिल्ली के हक के पानी का विरोध करती है वो हरियाणा व दिल्ली के लोगों के लिए किस काम की।
धनखड़ ने कहा कि 22 जनवरी का दिन भारतवासियों के लिए बहुत ही गौरवशाली दिवस होगा। लगभग 500 वर्ष की प्रतीक्षा और इतना ही लंबा संघर्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमारी कई पीढिय़ों ने किया है। हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है कि संघर्ष की सफलता के साक्षी बनने जा रहे हैं। हमने धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया। एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।