सोनीपत: कल्याणकारी योजनाओं ने घर आंगन में ला दी खुशियां
सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की आवाज मुखर हो रही हैैं। लोगों का कहना है कि कल्याणकारी योजनाओं ने उनके घर आंगन में खुशियों की बहार ला दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुकराना करते हैं।
योजनाओं का लाभ देने के लिए गोहाना गांव बड़ौता में विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को पहुंची तो ग्रामीणों के दिल आवाज लबों पर आ गई। पूरे जोश उत्साह के साथ लोगों ने यात्रा का शानदार स्वागत किया इस मौके पर एसडीएम आशीष कुमार ने बतौर मुख्यातिथि किया संकल्प यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में लोगाें की समस्याओं को सुना समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपस्थित ग्रामीणों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ दिलाई।
गांव बड़ौता की महिला शकुंतला ने बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत उनका पीला राशन कार्ड बना है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती है। कार्यक्रम में एसडीएम आशीष कुमार ने उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलेण्डर भी वितरित किए। इस मौके पर बीडीपीओ डॉ. परमजीत, बीईओ अनिल श्योराण, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से एसडीएम राजेन्द्र मेहरा, एसएमओ संजू छिक्कारा, ब्लॉक समिति गोहाना के चेयरमैन प्रदीप खरब, प्रिंसिपल विरेन्द्र दहिया, नरेन्द्र गहलावत तथा सरपंच संदीप हुड्डा सहित विभिन्न अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।