सोनीपत: गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट: रमेश कौशिक

सोनीपत: गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट: रमेश कौशिक
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट: रमेश कौशिक


-वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट जनहितकारी स्वागत योग्य

सोनीपत, 1 फरवरी (हि.स.)। बजट पर प्रतिक्रिया पर व्यक्त करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ लेकर 25 करोड़ लोग हुए गरीब रेखा से बाहर हुए। वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट जनहितकारी स्वागत योग्य है।

सासंद कौशिक ने कहा कि युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल बनाने के लिए 1.4 करोड़ युवाओं को स्कील इंडिया मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। देश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्घ बनाने के लिए 11.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसानों की सहुलियत के लिए देश की 1361 मण्डियों को डिजिटलाईज्ड किया जा चुका है। देश में तीन हजार नई आईटीआई खोली गई हैं।

विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विदेशी निवेशों को आकर्षित करने के लिए देश का ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना बहुत ही जरूरी होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए बजट में देश के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पिछले बजट में बढ़ातरी करने का निर्णय लिया गया है। गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट बताया है।

राई क्षेत्र के विधायक मेाहन लाल बड़ौली ने बजट पर कहा कि देश का वर्ष 2024-25 अंतरिम बजट देश को विकसित राष्ट्र बनने की राह में आगे बढऩे में मजबूती देगा। गरीबों, युवाओं, महिलाओ तथा किसानों को यह बजट समर्पित है। मजबूत लोकतंत्र, युवा शक्ति तथा विविधता की ताकत से आगे बढ़ते हुए देश वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। सरकार की योजनाओं व नीतियों से भारत ग्लोबल इकोनॉमी में ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से प्रस्तुत किया गया बजट सर्वहितैषी है।

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार बजट के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। करदाता को कोई राहत मिली, महंगाई को कम करने का कोई रोडमैप नहीं। किसान की एमएसपी व अन्य मांगों को भी पूरी तरह नजर अंदाज किया गया है। रसोई पर भी बढेगा गृहणी, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी वर्ग को भी बजट से निराश ही हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story