हिसार: भाजपा ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया संकल्प पत्र : अशोक सैनी
पार्टी जिला इकाई के पदाधिकारियों ने किया पार्टी के संकल्प पत्र का स्वागत
हिसार, 19 सितंबर (हि.स.)। भाजपा जिला इकाई ने पार्टी की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषित संकल्प पत्र का स्वागत किया है। पार्टी पदाधिकारियों ने इस संकल्प पत्र को हर वर्ग के हितों के लिए तैयार किया गया संकल्प पत्र बताया है। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को पार्टी के संकल्प पत्र का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्येय अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करने का रहा है और पार्टी के संकल्प पत्र पर नजर डालें तो स्पष्ट दिखाई देता है कि इसे हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए बनाया गया है। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, महामंत्री आशीष जोशी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संकल्प पत्र की मुख्य बातों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह देने, 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण करके प्रति शहर 50 हजार योग्य युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, चिरायु योजना के तहत हर परिवार को 25 लाख का इलाज व परिवार के 70 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य का 25 लाख का अलग से इलाज, 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने, दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरी, पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइफंड, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख आवास, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस एवं सभी अस्पतालों में डायग्रोसिस मुफ्त करने, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाने, हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर देने, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी सहित अन्य बातें ऐसी है, जो हर वर्ग को छूने वाली व उससे जुड़ी हुई है। पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र की जनता के हर वर्ग में सराहना हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।