हिसार: सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार का बस अड्डे पर स्वागत

हिसार: सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार का बस अड्डे पर स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार का बस अड्डे पर स्वागत


हिसार, 3 जून (हि.स.)। भारतीय सेना में 33 साल 13 दिन की देश सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए सूबेदार मेजर शैलेंद्र सिंह कुंडू का हिसार बस अड्डे पर पहुंचने पर परिवारजनों व रोडवेज कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। सूबेदार मनोज कुंडू ने सोमवार को बताया कि उनके गांव फरीदपुर निवासी शैलेंद्र सिंह कुंडू 20 मई 1991 को सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे और 31 मई 2024 तक 33 साल 13 दिन देश सेवा करने के बाद जोधपुर राजस्थान से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सेवा के दौरान शैलेंद्र सिंह कुंडू जम्मू-कश्मीर के बारामूला, आसाम व पश्चिम बंगाल आदि संवदेनशील जगहों पर देश सेवा की है। इस दौरान सूबेदार मेजर शैलेंद्र सिंह कुंडू ने कहा कि वो अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उनको देश की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वो अपनी मां भरथो देवी, पिता राजकुमार व अपनी धर्मपत्नी सुमन देवी को प्रणाम करते हैं कि उनकी गैर मौजूदगी में परिवार व खुद को संभालते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाया। उन्होंने बताया कि उनकी माता भरथो देवी व धर्मपत्नी सुमन देवी का निधन हो चुका है।

इस दौरान बस स्टेंड पर उपस्थित रोडवेज कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए एक पौधा भेंटकर उनका जो अभूतपूर्व स्वागत किया है उसकी तो उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वो सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं व उनकी देखभाल भी करें।

इस मौके पर बेटा इंजीनियर विकास, बेटी पल्लवी, महेश श्योराण, किरण, सरोज, माया देवी, रोडवेज यूनियन के पूर्व प्रधान राजपाल नैन, प्रधान राजबीर दुहन, कुलदीप कुंडू, विकास कुंडू, विजय बुधवार, भीम सिंह, अमरदीप रेड्डू, भागीरथ शर्मा, रणबीर सोरखी, अनिल सरसाना, हनुमान बिश्नोई, कर्मबीर सिंह, संदीप जैनावास, दयानंद सरसाना, संदीप ख्यालिया, वीरेंद्र राठी व कपिल कुंडू आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story