सोनीपत: सीनियर जूनियर और युवा भारोत्तोलन में तीन पदक विजेताओं को स्वागत

सोनीपत: सीनियर जूनियर और युवा भारोत्तोलन में तीन पदक विजेताओं को स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सीनियर जूनियर और युवा भारोत्तोलन में तीन पदक विजेताओं को स्वागत


सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। खरखौदा के खाण्डा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकेडमी के छात्राओं ने इटानगर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई राष्ट्रीय सीनियर जूनियर और युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पदक जीते। मंगलवार को विजेताओं को स्कूल परिसर में स्वागत किया है।

यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित की गई थी। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पायल ने 45 कि.ग्रा. युवा में स्वर्ण व ज्योति ने 59 कि.ग्रा. युवा और मंजु ने 71 कि.ग्रा. जूनियर में रजत तथा शीतल ने 81 कि.ग्रा. जूनियर में कांस्य पदक जीते हैं। विद्यालय में पहुंचने पर सभी छात्राओं तथा उनके कोच सत्यवान का स्वागत किया गया। निर्देशक धर्मराज खत्री व प्राचार्या उषा वत्स ने छात्राओं को अच्छे प्रदर्शन खिलाउियेां को आशीर्वाद दिया। खेलों से बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास होता है। खेलों के माध्यम से मनुष्य शारीरिक रुप से स्वस्थ रहता है, मानसिक तनाव को दूर कर बीमारियों से दूर रहतो है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story