सोनीपत: चीन से पदक जीतकर आए तीन विजेताओं का स्वागत
-इंटरनेशनल इन्वीटेशन वुशु चैम्पियनशिप अनुज अरुण ने स्वर्ण जबकि रवि ने रजत पदक जीता
सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। इंटरनेशनल इन्वीटेशन वुशु चैम्पियनशिप चीन में हुई जिसमें दो खिलाडियों ने स्वर्ण व एक ने रजत पदक जीता है। सोमवार को प्रताप स्कूल परिसर में विजेता खिलाड़ियों का खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों में अनुज 52 किग्रा व अरूण प्लस 90 ने स्वर्ण पदक व रवि 65 ने रजत पदक जीते हैं। तीनों विजेताओं का आस्ट्रेलिया में होने वाले वुशु वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ है। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि रवि इससे पहले 5 बार इंटरनेशनल लेवल पर व 12 बार नेशनल लेवल पर, अनुज व अरूण इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल पर मैडल प्राप्त किए हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने तीनों पदक विजेताओं को बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।