हिसार:मुख्यमंत्री की घोषणाएं हर वर्ग को राहत देने वाली: कैप्टन भूपेन्द्र

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:मुख्यमंत्री की घोषणाएं हर वर्ग को राहत देने वाली: कैप्टन भूपेन्द्र


गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने व संविदा कर्मचारियों को मिठाई भेजने के निर्णय का स्वागत

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उन घोषणाओं का स्वागत किया है, जिसमें किसानों के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने व संविदा कर्मचारियों को दीवाली पर मिठाई के पैसे दिए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी घोषणाएं करके मानवीयता का उदाहरण पेश किया है।

कैप्टन भूपेन्द्र ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली घोषणा किसानों के लिए की है, जो सबसे बड़ी व अब तक की सबसे ऐतिहासिक है। इसमें मुख्यमंत्री ने न केवल इस वर्ष के लिए बल्कि अगले वर्ष के लिए भी समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि लगभग इसी समय अगले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका होगा, जिसके चलते हरियाणा में आचार संहिता लागू होगी और ऐसे में कोई घोषणा कर पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मुख्यमंत्री ने आचार संहिता के अंदेशे को भांपते हुए कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा और इस वर्ष के साथ-साथ अगले वर्ष के लिए गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी, जो पूरे देशा में एक उदाहरण है।

कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए संविदा कर्मचारियों के लिए मिठाई की घोषणा की है। इन कर्मचारियों को दीवाली की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने 501 रुपये मिठाई के लिए दिए जाने की घोषणा की है, जो स्वागत योग्य व हर मन को छूने वाली घोषणा है। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से हर वर्ग में उत्साह है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story