जींद : जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर बनाएं आत्मनिर्भर: रमेश कौशिक
जींद, 17 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत लोकसभा के सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को केंद्र व राज्य द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग करें, ताकि व्यक्ति देश को विकसित बनाने में अपना भरपूर योगदान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर सके। वे रविवार को जिला के गांगोली तथा खरकगागर में गांव में आयोजित विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनेक्शन के लिए लाइनें लगती थी। आज घरों तक गैस कब पहुंचती है, किसी को पता नहीं चलता है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव.गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में सैंकडों की संख्या में ग्रामीणों ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाया। सांसद ने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव मे पहुंच रही है। अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी प्रधानमंत्री की फोटो के साथ सेल्फी लेकर अपलोड कर रहे हंै। इससे पता चलता है कि लोगों में काफी उत्साह है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांगोली गांव की आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत पूजा, कविता व रविता तथा खरकगागर गांव की आशा, कुसुम, सीमा तथा रिंकू को योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, भाजपा जिला प्रधान राजू मोर, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, भाजपा वरिष्ठ नेता जसमेर रजाना सहित अनेक गणमान्य लोगा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।