हिसार : चुनावों के साथ भी, चुनावों के बाद भी.. ‘हमारा प्यार हिसार’ का साप्ताहिक पेंटिंग अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : चुनावों के साथ भी, चुनावों के बाद भी.. ‘हमारा प्यार हिसार’ का साप्ताहिक पेंटिंग अभियान जारी


हिसार : चुनावों के साथ भी, चुनावों के बाद भी.. ‘हमारा प्यार हिसार’ का साप्ताहिक पेंटिंग अभियान जारी


हिसार, 15 सितंबर (हि.स.)। आज जब पूरा प्रदेश चुनाव के रंग में रंगा है, ‘हमारा प्यार हिसार’ हमेशा की तरह निरंतर शहर की दीवारों को सुंदर रंगों से रंगने के अभियान में जुटा है। संस्था के सदस्यों ने रविवार को अपने आर्टिस्ट साथी हरीश चन्द्र की अगुवाई में विद्युत नगर की दीवार पर सुंदर आकृतियां उकेर कर उसे सुंदर रूप दिया।

शहर की मुख्य सड़कों में से एक देहली रोड के साथ लगती इस लम्बी दीवार को संस्था की टीम कई सप्ताहों से संवारने में जुटी है। अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, शकुंतला रहेजा, राजेंद्र गहलोत, डॉ. राज वर्मा, डॉ. बीबी बांगा, मूलचंद खत्री, हरीश चन्द्र आर्टिस्ट, ममता छाबड़ा, सुमन ऐरन, डॉ. विजय कादियान, जितेंद्र सैनी, जितेन्द्र बंसल, दीपक परवाल, प्रवीण अग्रवाल, अनुराग परवाल, शशि कुमार, हिमांशी, अश्विनी, सुरेंद्र पानू, वैशाली, मन्नत, ख़ुशी गर्ग, राघव, अभिमन्यु पूनिया, इप्शिता, रिमछा, हितिषा, क्षितिजा, मेघा व रिया शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story