हिसार : विधायक भव्य बिश्नोई के परिवार में शुरू हुई शादी की तैयारियां
विधायक ने अपनी मंगेतर आइएएस परी को एक्स पर दी बधाई, भेजा गिफ्ट
हिसार, 12 नवंबर (हि.स.)। जिले के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई द्वारा अपनी मंगेतर आइएएस परी बिश्नोई को ट्विटर (एक्स) पर भेजी गई बधाई सुर्खियों में है। दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। माना जा रही है कि दिसम्बर में दोनों की शादी होगी।
विधायक भव्य बिश्नोई व उनके परिवार के लिए यह दीवाली खास बन गई है। दीवाली की खुशियों के कुछ दिन बाद ही उनके घर में शादी की शहनाई बजने वाली है। परिजनों के अनुसार उनकी शादी की तैयारी चल रही हैं। अब भव्य ने अपनी मंगेतर आइएएस परी बिश्नोई को ट्विटर (एक्स) पर पर दीवाली की बधाई दी है। यह भी बताया जा रहा है कि भव्य ने अपनी मंगेतर के लिए शानदार दीपावली गिफ्ट भी भेजा है।
आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई की दो मई को सगाई हुई थी। उसके बाद से दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन भव्य बिश्नोई व उनके पिता कुलदीप बिश्नोई राजस्थान में पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र हैं।
वर्ष 2022 में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने। उनके पहले इस सीट पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक थे। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसमें भाजपा ने भव्य को अपना प्रत्याशी बनाया था। भव्य बिश्नोई ने इससे पहले 2019 में हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था। राजस्थान के काकड़ा गांव निवासी परी बिश्नोई ने यूपीएससीी की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।