कैथल: रविवार को मौसम बदलेगा मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ेगी ठंडक

कैथल: रविवार को मौसम बदलेगा मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ेगी ठंडक
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: रविवार को मौसम बदलेगा मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ेगी ठंडक


कैथल, 25 नवंबर (हि.स.)। रविवार से मौसम के मिजाज बदलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के बाद बूंदाबांदी के कारण ठंडक बढ़ेगी। बरसात होने से वातावरण में फैले प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है। बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा और उसमें अधिक फुटाव होगा। दिन के तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ सकती है। डॉक्टर ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है।

रविवार या सोमवार होने वाली बरसात से फसलों वह वातावरण दोनों को फायदा होगा। कृषि विशेषज्ञ डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि जिस गेहूं की बिजाई 20 दिन से पहले हो चुकी है। उसे गेहूं को बूंदाबांदी से बेहद फायदा होगा। एक-दो दिन पहले बिजाई की गई गेहूं को भी अधिक अधिक नुकसान नहीं होगा। सरसों व बरसीन की फसल के लिए भी बरसात फायदेमंद होगी। यदि बूंदाबांदी होती है उससे कुछ दिन रुक कर सिंचाई की जा सकती है। कैथल में फिलहाल प्रदूषण का स्तर रेड जोन में बना हुआ है। शुक्रवार को एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडक्स ) 311 तक पहुंच गया था। अगर बूंदाबांदी होती है तो एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर में सुधार होगा और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। प्रदूषण के कारण आंखो में होने वाली को फायदा मिलेगा।

28 नवंबर तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग इंचार्ज डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 नवंबर तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 27 में 28 नवंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद मौसम आमतौर खुश्क रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story