हिसार :पश्चिमी विक्षोभ के चलते रहेगा मौसम में बदलाव: डा.खिचड़
हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। दो-तीन दिन की गर्मी के बाद प्रदेश में सोमवार को मौसम एकाएक परिवर्तित हो गया। पूरा दिन बादल छाए रहे और धीमी-धीमी हवा चलती रही जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों ने इस परिवर्तन की सूचना पहले ही जारी कर दी थी।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खिचड़ ने बताया कि प्रदेश में मौसम आमतौर पर 20 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान अगले तीन दिन (16 मार्च) तक मौसम खुश्क रहने तथा बीच-बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 17 मार्च रात्रि से 20 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव की भी संभावना है। इस दौरान राज्य के उत्तर पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है, जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।