यमुनानगर: विकसित जिला बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा: नवीन जिंदल
यमुनानगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जिले के अधिकारियों को कहा कि हमें यमुनानगर को विकसित जिला बनाने के लिए मिलकर काम करना है। जिले को विकसित करने का काम मिलकर ही सम्भव हो सकता है।
मंगलवार को जिला सचिवालय में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र से लोकसभा से सांसद नवीन जिंदल ने की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के साथ-साथ विकास कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अम्बाला से लोकसभा सांसद एवं जिला स्तरीय दिशा कमेटी के उपाध्यक्ष वरुण चौधरी, यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जगाधरी से विधायक अकरम खान, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एडीसी आयुष सिन्हा मौजूद रहे।
लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हम लोगों को साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी यमुनानगर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने देश को 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सभी अपना कार्य ईमानदारी से करेंगे तो हम यमुनानगर जिले को विकसित बनाने में सफल होंगे। उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, बिना सेंक्शन के सफाई कर्मचारी को किसी भी अधिकारी के घर न भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए। वहीं निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि
शहर में कोई भी लावारिस पशु सड़कों पर न दिखें। उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों की तरह ही मदरसों में भी शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार करने का बेहतर प्रयास करना होगा। जिस प्रकार से हम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को विशेष बढ़ावा दे।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।