हिसार: हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलना चाहिए: विनय बिश्नोई

हिसार: हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलना चाहिए: विनय बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलना चाहिए: विनय बिश्नोई


बार एसोसिएशन ने नेताजी को किए पुष्प अर्पित

हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिला न्यायालय परिसर स्थित नेता जी सुभाष बोस पार्क में मंगलवार को मनाई गई। इस मौके पर हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान विनय बिश्नोई व सचिव गौरव बेनीवाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान विनय बिश्नोई ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने हमें आजादी दिलाने के लिये अहम योगदान दिया था। हमें नेता जी के आदर्शों पर चलना चाहिए, देश के इन वीरों के आदर्शों पर चलते हुए हमें देशसेवा के लिये अपना योगदान देना चाहिए। आज के समय में सुभाष चंद्र बोस के आदर्श युवाओं के प्रेरणादायी है, हमारी युवा पीढ़ी नशे आदि की ओर अग्रसर है, जो चिंतनीय है। युवा पीढ़ी को नेता जी के आदर्शों को अपनाते हुए जुनून के साथ अपने सकारात्मक उद्देश्य की ओर अग्रसर होना चाहिए ताकि जीवन में कामयाबी हासिल कर सकें। बार एसोसिएशन के उपप्रधान विनोद कस्वां, सह सचिव प्रवीण नैन, कोषाध्यक्ष दीक्षेष जाखड़ सहित बार के अन्य अधिवक्तागण इस अवसर पर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story