यमुनानगर: हमें बाबा साहेब जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: कंवर पाल

यमुनानगर: हमें बाबा साहेब जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: हमें बाबा साहेब जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: कंवर पाल


यमुनानगर: हमें बाबा साहेब जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: कंवर पाल


--कृषि मंत्री कंवर पाल व भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने बाबा साहब अंबेडकर को नमन किया

यमुनानगर, 14 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अशोक विहार , शिवपुरी सोसाइटी,गांव तेली माजरा में अंबेडकर जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डॉ भीम राव अम्बेडकर सोसाइटी द्वारा इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बैज लगाकर रक्त दाताओं का हौंसला बढ़ाया। इसी प्रकार गुरु रविदास मंदिर कमेटी गांव तेलीपुरा में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कृषि मंत्री कंवरपाल ने इस मौके पर कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए ने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता स्वर्गीय बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर ने दलितों, पिछड़ों, वंचितों व जरूरतमंदों के लिए संविधान में अनेक अधिकार दिए हैं। जिसकी बदौलत ही आज हर वर्ग के लोग आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें बाबा साहब के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों द्वारा समाज में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का विकास हुआ है। ऐसे कार्यक्रमों में हमें डा. अंबेडकर जैसे महापुरुषों की शिक्षा से संकल्प लेते हुए प्रेरणा लेनी चाहिए । भाजपा आज उनके दिखाए मार्ग पर चल कर उनका सपना साकार कर रहे है।

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने वोट के नाम पर आम जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस द्वारा अब संविधान खत्म करने का भ्रम फैलाया जा रहा है, जोकि सरासर झूठ है। संविधान को कोई भी पार्टी खत्म नहीं कर सकती। देश और प्रदेश में गरीब कल्याण की भाजपा सरकार है ,सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा किए गए कड़े संघर्ष की बदौलत ही हमें समाज में अधिकार मिले हुए हैं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story