मालिकाना हक दिए जाने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार

मालिकाना हक दिए जाने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
मालिकाना हक दिए जाने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार


मालिकाना हक दिए जाने पर संयुक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार


मालिकाना हक मिलना 5 गांवों के ग्रामणों के लिए बड़ा तोहफा, पांचों गांवों में खुशी की लहर

हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के पांच गांवों ढाणी पीरावाली, बीड़, ढंढूर, झीड़ी, बीड़ बबरान व डिग्गी ताल के ग्रामीणों ने मालिका हक दिए जाने का स्वागत किया है। बुधवार को ग्रामीणों ने इस फैसले के लिए संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नाई व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई का आभार जताया। इस मौके पर सभी गांवों के सरपंच व गांवों के मौजिक व्यक्ति मौजूद रहे।

समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को बैठक करते हुए कहा कि उन्हें मालिकाना हक दिलाने में वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने विशेष प्रयास किए हैं। ग्रामीणों की यह कई वर्षों से लंबित मांग थी। वर्ष 1954 में इन गांवों को बसाया गया था और 2010 में सरकार ने ग्रामीणों को गांव खाली करने का नोटिस दिया था। ग्रामीणों ने इसके लिए लंबा संघर्ष किया। वर्ष 2022 उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने वादा किया था कि उन्हें हर हाल में मालिकाना हक दिलाकर रहेंगे। इसके बाद से वे लगातार प्रयासरत थे। हर स्तर पर इसके लिए प्रयास जारी रखे। हाल ही में आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा ने गांवों के मालिकाना हक संबंधी आवाज उठाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उपरोक्त पांच गांवों को मालिकाना हक दिए जाने की घोषणा की।

समिति पदाधिकारियों ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कुलदीप बिश्नोई सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनके मामले में भी उन्होंने गंभीरता तथा प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया था। इसके लिए ग्रामीणों ने कुलदीप बिश्नोई व विधायक भव्य बिश्नोई का धन्यवाद जताते हुए मालिकाना हक को बड़ा तोहफा बताया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवं संघर्ष समिति प्रधान फूलचंद, सतपाल सरपंच, गुरदयाल सरपंच, जरनैल सिंह सरपंच प्रतिनिधि, दलीप सरपंच, परमजीत सिंह पम्मा प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, अमर सिंह पंच, भीम सिंह, हवा सिंह पंच, श्याम लाल व रमेश नापा सहित पांचों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीवअ

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story