हिसार : बालसमंद में गिरी आसमानी बिजली, हजारों का नुकसान
हिसार, 29 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी
गांव बालसमंद में आसमानी बिजली गिरने से हजारों का नुकसान हो गया। खेत में बनी ढाणी
में जिस समय यह आसमानी बिजली गिरी, उस समय घर की छत पर बने कमरे में दंपति सोया हुआ
था जबकि अन्य परिजन नीचे थे।
बालसमंद निवासी बलजीत शर्मा ने
बताया कि उनका परिवार खेत में बनी ढाणी में रहता है। बीती रात को वह, उसकी मां और पत्नी
नीचे के कमरों में सोए हुए जबकि उसका बेटा विकास व बहू ऊपर कमरे थे। गुरुवार सुबह आसमानी
बिजली कड़क रही थी। तभी तेज धमाके के साथ बिजली उनके मकान पर आ गिरी। इससे पूरा परिवार
सहम गया। बिजली गिरने के कुछ देर बाद ही उसके बेटे ने आवाज लगाई। वह छत पर गए और वहां
जाकर देखा तो फर्श की टाइल फटी हुई थी, पानी की टंकी टूट गई थी, छत के छज्जे पर भी
बिजली गिरने से ईंट टूट गई थी, घर की वायरिंग में भी शॉट हो गया और वायरिंग जलने से
उनको नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।