जींद में साढे चार किलो गांजा के साथ स्कूटी सवार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जींद में साढे चार किलो गांजा के साथ स्कूटी सवार गिरफ्तार


जींद , 1 अक्टूबर (हि.स.)। पावर हाउस के निकट रजबाहा पुल पर ग्राहकों का इंतजार कर रहे स्कूटी सवार युवक को डिटेक्टिव स्टाफ ने काबू कर उसके कब्जे से लगभग पांच किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि हांसी रोड पावर हाउस के निकट रजबाहा पुल पर एक स्कूटी सवार युवक खड़ा हुआ है। जिसने अपने पिट्ठू बैग में नशीला पदार्थ रखा हुआ है। युवक नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस कर्मियों ने युवक को काबू कर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से चार किलो 940 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान रामराय गेट निवासी प्रदीप के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को काबू कर गांजा पत्ती तथा स्कूटी को कब्जे में ले लिया। शहर थाना पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story