जींद: बीएसएफ जवान सत्यवान खटकड़ पंचतत्व में विलीन

WhatsApp Channel Join Now
जींद: बीएसएफ जवान सत्यवान खटकड़ पंचतत्व में विलीन


जींद, 15 जनवरी (हि.स.)। गांव मोहनगढ़ छापड़ा के बीएसएफ जवान सत्यवान खटकड़ की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। सोमवार को सत्यवान खटकड़ का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा। देशभक्ति नारों के साथ हरियाणा पुलिस, भारतीय सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान तहसीलदार निखिल सिंगला, डीएसपी अमित भाटिया के साथ-साथ क्षेत्र भर से लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सत्यवान के पिता रिटायर्ड सूबेदार रामपाल सिंह ने तिरंगा लिया। हाल में सत्यवान खटकड़ की ड्यूटी सीमा सुरक्षा बल रूपनगर कूचबिहार पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर थी।

48 वर्षीय सत्यवान खटकड़ 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। फिलहाल वह योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे और ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया। सत्यवान खटकड़ की ड्यूटी के दौरान मौत होने की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। सोमवार को खटकड़ टोल पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचा। यहां से देश भक्ति नारों के साथ बाइकों के काफिले के साथ उनके पार्थिव शरीर को गांव में लाया गया। यहां सेना ने अंतिम सलामी दी, इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। सत्यवान खटकड़ अपने पीछे पत्नी कांता देवी और दो बेटियों के अलावा एक बेटा को छोड़ गया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि आमीर ने बताया कि सत्यवान खटकड़ बहुत ही साधारण स्वाभाव वाला और मिलनसार था। देशभक्ति की भावना सत्यवान खटकड़ के अंदर कूट-कूट के भरी थी।

रामपाल सिंह ने बताया कि ड्यूटी से आने के बाद हर रोज सत्यवान घर पर फोन करता था। जिस दिन सत्यवान की ड्यूटी पर मौत होने की सूचना मिली तो उस दिन भी सुबह घर पर बात हुई थी। सत्यवान के घर जब उसका पार्थिव शरीर पहुंचा तो परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि सत्यवान उनके बीच नहीं रहा है। हर किसी के आंखे परिजनों को देख कर नम हो रही थी। आंखों में आंसू रूक नहीं रहे थे। ग्रामीण सत्यवान खटकड़ के मिलनसार स्वभाव की चर्चा आपस में कर रहे थे। पिता रामपाल सूबेदार रिटायर होने के चलते फौज में देश के सेवा के लिए जाने के लिए बचपन से ही सत्यवान के अंदर जुनून था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story