झज्जर: दुराचार के आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
- दो दिन पहले ही लाया गया था जेल
झज्जर, 19 फरवरी (हि.स.)। दुलीना जेल में दो दिन पहले आए दुराचार के आरोपी ने रविवार की देर रात जेल के शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक मुआयना कर शव को नीचे नीचे उतारा गया। आवश्यक कार्यवाही कर नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया गया।
गांव चांदोल निवासी 24 वर्षीय साहिल के खिलाफ कुछ दिन पहले साल्हावास थाने में दुराचार सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था। उसे गत शुक्रवार को ही पुलिस ने पकड़ा था। अदालत ने न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार देर शाम को साहिल ने चद्दर की कन्नी काटकर उससे फंदा बनाया और शौचालय जाकर गले में फंदा डालकर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि रविवार शाम को साहिल ने जेल के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।