हिसार: डॉ. आंबेडकर अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, साफ छवि के नेता व देशभक्त थे : बजरंग गर्ग

हिसार: डॉ. आंबेडकर अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, साफ छवि के नेता व देशभक्त थे : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: डॉ. आंबेडकर अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, साफ छवि के नेता व देशभक्त थे : बजरंग गर्ग


जिला कांग्रेस कमेटी कमेटी की ओर से किया गया बाबा साहेब को याद

हिसार, 6 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि डॉ. बीआर आंबेडकर अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और साफ छवि के राजनेता व देशभक्त थे। उनका भारतीय के संविधान के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है और उनको संविधान का निर्माता भी कहा जाता है। वे बुधवार को कांग्रेस भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष तौर पर हिसार लोकसभा के प्रभारी कांतिलाल बाबरिया मौजूद रहे। बजरंग गर्ग ने कहा कि भारत का संविधान बनाने में उनके प्रयासों को देश कभी भूला नहीं सकता। पूरे विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत का है। उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी का नाम उस समय के दुनिया में सबसे ज्यादा शिक्षित व्यक्तियों में नाम आता है। उन्होंने अपने जीवन काल में 32 डिग्रियां हासिल की थी। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर आजाद देश के पहले कानून मंत्री थे जिन्होंने दलित व गरीबों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया और दलितों को हमेशा ही प्राथमिकता दी।

इस अवसर पर हिसार लोकसभा प्रभारी कांतिलाल बाबरिया, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, धर्मवीर गोयत, पूर्व विधायक सूबे सिंह पूनिया, पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया, महिला जिला अध्यक्ष ग्रामीण संतोष जून, महिला जिला अध्यक्ष शहरी स्नेहलता निंबल, उपाध्यक्ष ग्रामीण कमलेश श्योराण, सुरेश पंघाल, ऑब्जर्वर प्रवेश त्यागी, महिला नेत्री किरण मलिक सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story