हिसार : अंडरपास निर्माण की मांग पर व्यापारियों व दुकानदारों ने दिया धरना
धरना देकर उठाई मांग, निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य को भी रोकने की चेतावनी
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। हिसार-लुधियाना रेल मार्ग पर उकलाना में सिरसा–चंडीगढ़ रोड स्थित ऑटो
मार्केट में अंडरपास निर्माण की मांग पर उकलाना के व्यापारियों और दुकानदारों का आक्रोश
अब खुलकर सामने आ गया है। वर्षों से लंबित इस मांग को लेकर उकलाना व्यापार मंडल और
ऑटो मार्केट के दुकानदारों ने धरना शुरू करके अपना विरोध जताया है।
व्यापारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि यदि 17 जनवरी तक उनकी मांग पर
ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य को भी रोकने के लिए मजबूर
होंगे। धरने पर बैठे दुकानदारों कपूर सिंह, रिंकू वर्मा, बलवान सिंह, दौलतराम, बलजीत
नंबरदार, राजकुमार और प्रवीन सहित अन्य व्यापारियों ने कहा कि अंडरपास न होने के कारण
सिरसा–चंडीगढ़ रोड पर सीधा
आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है। इससे ऑटो मार्केट सहित आसपास के बाजारों में ग्राहकों
की आवाजाही लगभग बंद हो गई है, जिसके चलते व्यापार बुरी तरह ठप पड़ा हुआ है।
व्यापारियों ने बताया कि उकलाना की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा ऑटो मार्केट
पर निर्भर है, लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण सैकड़ों दुकानदारों को रोजाना भारी नुकसान
उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बाजार में मंदी छा गई है और उकलाना को प्रतिदिन
लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है, जो अब करोड़ों रुपए तक पहुंच चुका है। धरनारत
व्यापारियों ने अंडरपास न होने से उत्पन्न सामाजिक और मानवीय समस्याओं पर भी गहरी चिंता
जताई। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन और सड़क बाधा के कारण उकलाना कस्बा दो हिस्सों में
बंट गया है। इससे आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
उकलाना व्यापार मंडल और दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों, स्थानीय विधायक, सामाजिक
संगठनों और प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल
किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही अंडरपास निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया,
तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

