हिसार : दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर किया प्रदर्शन


डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन, एडीजीपी कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी

हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। आजाद नगर क्षेत्र में महिला से दुुष्कर्म मामले में भीम आर्मी नेताओं ने लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत भीम आर्मी नेता अमित जाटव व एडवोकेट संतलाल अंबेडकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो एडीजीपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इससे पहले भीम आर्मी नेता अमित जाट व संतलाल अंबेडकर के नेतृत्व में सोमवार को लघु सचिवालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी की गई। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे डीएसपी हरिन्द्र सिंह व थाना प्रभारी कविता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा गया। भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, किसान नेता ललित व और ललित बांगड ने एक सुर में कहा की लापरवाह पुलिस अधिकारियों एएसपी व एएसआई प्रदीप पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर डीएसपी डिटेक्टिव हरिंद्र सिंह ने पीड़िता व प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आश्वासन के बाद धरना, प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे के आंदोलन की तैयारी एडीजीपी कार्यालय के बाहर आंदोलन करने की होगी। इस मौके पर भीम आर्मी प्रवक्ता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, जिला महासचिव अमित जाटव, किसान नेता ललित, ललित बांगड़, सत्यम, आशीष के अलावा पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story