सोनीपत: स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य का शादार स्वागत   

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य का शादार स्वागत   


सोनीपत, 28 नवंबर (हि.स.)। मध्य

प्रदेश में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल अंडर-17 कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल,

खरखौदा के खिलाड़ी लक्ष्य ने स्वर्ण पदक विजेता टीम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया।

गुरुवार को द्रोणाचार्य अवार्डी और खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया ने स्कूल प्रबंधन की

ओर से स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की यह सफलता उसके कठिन

परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।

ओमप्रकाश

दहिया ने कहा कि प्रताप स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ खेलों में भी लगातार उत्कृष्ट

प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर

देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कबड्डी कोच ने बताया कि बच्चों को मानसिक और

शारीरिक रूप से तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे यह सफलता संभव हुई।

प्राचार्या

दया दहिया ने लक्ष्य की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्रताप स्कूल खेलों

में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। स्कूल प्रशासन ने लक्ष्य को सम्मानित करने

के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया,

प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, कबड्डी कोच और अन्य गणमान्य

व्यक्तियों ने लक्ष्य को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। यह उपलब्धि स्कूल और प्रदेश

के लिए गर्व का क्षण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story