फतेहाबाद:मनरेगा मेटों की मजदूरी दो साल से बकाया, विधायक से मिले मनरेगा मेट
फतेहाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। दो साल से बकाया मजदूरी न मिलने से मनरेगा मेटों में काफी रोष है। नागपुर ब्लॉक के गांवों के मनरेगा मेटों ने दो साल से बकाया मजदूरी दिलवाने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रधान मंगा राम के नेतृत्व में विधायक लक्ष्मण नापा को उनके निवास गांव जल्लोपुर में ज्ञापन सौंपा।
विधायक लक्ष्मण नापा को सौंपे गए ज्ञापन में प्रधान मंगा राम, सुभाष चंद्र, छिंदा सिंह, देवीलाल, मलकीत सिंह, राकेश कुमार व चिंरजी लाल आदि ने बताया कि नागपुर ब्लॉक के गांवों में कार्य कर रहे मनरेगा मेटों को दो साल से मजदूरी राशि नहीं मिली, जिसके चलते मनरेगा मेटों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि मनरेगा मेटों का कार्य काफी कठिन होता है। कार्य के 8-10 दिन पहले व कार्य अवधि के 8-10 दिन बाद तक कार्य करना होता है, लेकिन इसके बावजूद मनरेगा मेटों को काफी समय से मजदूरी नहीं मिल रही। ज्ञापन में मांग की गई है कि मनरेगा मेटों ने उनकी मजदूरी जल्द दिलवाई जाए व भविष्य में मेटों की मजदूरी मनरेगा मजदूरों के साथ ही दिलवाने की व्यवस्था करवाई जाए ताकि मनरेगा मेटों को इसके लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। विधायक लक्ष्मण नापा ने मनरेगा मेटों को जल्द से जल्द उनकी मजदूरी दिलवाने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।