झज्जर : जिले की चार सीटों के लिए 8.17 लाख मतदाता करेंगे मतदान

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : जिले की चार सीटों के लिए 8.17 लाख मतदाता करेंगे मतदान


-807 केंद्रों में 7 बजे एक साथ शुरू होगा मतदान

झज्जर, 4 अक्टूबर (हि. स.)। विधानसभा चुनाव के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों (बहादुरगढ़, बेरी, बादली व झज्जर) की पोलिंग पार्टियां नेहरू पीजी कॉलेज से रवाना कर दी गईं। जिले में 807 केंद्रों में एल साथ मतदान चलेगा। जिले के आठ लाख, सतरह हजार से अधिक लोग मतदान कर सकेंगे। लोकतंत्र के महापर्व में शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां पूरे उत्साह के साथ पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हुई।उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने पोलिंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना बेहद जरूरी है।

इस दौरान डीसी ने पोलिंग पार्टियों के साथ तैनात पुलिस अधिकारियों को भी संबोधित किया और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर की सीमा के अंदर केवल मतदाता या फिर चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ही रहेंगे, इसके अलावा कोई व्यक्ति 200 मीटर की परिधि में नहीं रहेगा। 200 मीटर की सीमा निर्धारित करते हुए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर लाल रंग से सीमा रेखा खिंची गई है।

झज्जर जिले की चार विधानसभा सीटों पर कल सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आम चुनाव संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह की निगरानी में 807 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। इस दौरान जिले की चारों की विधानसभा क्षेत्रों के आरओ (निर्वाचन अधिकारी) ने अपने विधानसभा के अनुसार पोलिंग पार्टियों को रवाना किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों व पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के समय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाए। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिले में शराब बिक्री चुनाव संपन्न होने तक प्रतिबंधित है। मतदान से 48 घंटे पूर्व शराब बिक्री व खरीद बंद रहेगी व 5 अक्टूबर शाम छह बजे तक यह पाबंदी जारी रहेगी।

शनिवार सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानी सुबह 6 बजे मॉक पोल होगा। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। झज्जर जिला में विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन सभी चार विधानसभा क्षेत्रों बेरी,बादली,बहादुरगढ़ और झज्जर में 8 लाख 17 हजार 255 मतदाता पंजीकृत हैं,जोकि अपने मत का प्रयोग करेंगे,जिसमें 04 लाख 35 हजार 563 पुरूष तथा 03 लाख 81 हजार 679 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 64 बहादुरगढ़ विधानसभा में 02 लाख 47 हजार 141 मतदाता, 67-बेरी विधानसभा में 01 लाख 86 हजार 219,बादली विधानसभा 1 लाख 90 हजार 224 और 66-झज्जर विधानसभा में 01 लाख 93 हजार 671 मतदाता पंजीकृत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story